Commodity trading video course details
https://youtu.be/n8kNJRidg9s
www.speedearning.in
7066045880
8381021346
सबसे बड़ी ट्रेडिंग मिस्टेक्स - 1 . जब भी कोई स्टॉप लॉस जाता है,उसके 10 मिनट के भीतर भीतर फिर से ट्रेड कर लेना गलती है। समझो निकल ने 880 से 877 आकर 3 pt का एस एल तोडा और आपके मुंह से निकला अरे यार। 876 पर आपने शोर्ट सेल केर दिया, 10 मिनट में 879 आकर फिर एस एल ले जायेगा। अगर ऐसा हो गया तो आप पुरे दिन के लिए उलझ जायेंगे और एक ट्रेड बिना एस एल कर लेंगे। वही एक ट्रेड 5000 का लॉस दे देगा। सही क्या है ? 6 बजे sl गया है तो 6. 29 बजे दूसरा ट्रेड करें। पहले ख़रीदा था तो अब 60 % चांस है कि बिकवाली की लहर आ जाये। 2. किसी कमोडिटी से प्यार या नफरत हो जाना गलती है। 2 दिन सिल्वर में खूब कमाया तो तीसरे दिन उसको हाथ भी ना लगाओ। आपने 400 -400 पॉइंट दो दिन में कमाए, तीसरे दिन ओवर कॉन्फिडेंस में 1200 पॉइंट चले जायेंगे। क्रूड में २ दिन स्टॉप लॉस चले गए तो आपने स्क्रीन से ही हटा दिया। गौर करोगे तो पता चलेगा कि 2 दिन रेंज में फंसा था तो तीसरे दिन वाही एक तरफा चलेगा। कई ट्रेडर कहते है कि मैं तो शुरू से गोल्ड -सिल्वर ही करता हूँ। क्यों ? मुझे वही जमता है। सर पे बुलियन लिखा कर तो पैदा
This video is very useful for commodity tips
ReplyDeleteनिफ्टी-फ्यूचर्स