WATCH THIS LATEST VIDEO
We discussing about right timing & procedure of trading.It is a complete system.
हेजिंग का मतलब है कैपिटल को बचाना।
हेजिंग ३ तरह की होती है -
1 .सेम कमोडिटी हेजिंग - सिल्वर oct की खरीद और सिल्वर nov की बिकवाली हो ,साथ ही 0. 5 %(250pt ) से कम का स्टॉप लॉस हो ,तो ही काम सही होगा।
2. सेम सेक्टर हेजिंग - इसमें सेक्टर तो एक है पर कमोडिटी अलग है जैसे बुलियन सेक्टर में सिल्वर की खरीद और गोल्ड की सेलिंग। 3 सिल्वर माइक्रो खरीद में 300 pt(कुल -900 ) का स्टॉप लॉस है तो 2 गोल्ड मिनी में 50pt
का स्टॉप लॉस (कुल -1000 )रख लो।
एक तरफ sl जायेगा ,दूसरी तरफ टारगेट आयेगा।
ऐसे ही बेस मेटल में कॉपर -निकल और लीड -जिंक की हेजिंग होगी।
इस टाइप की हेजिंग में रिस्क थोडा ज्यादा है ,कभी -कभी दोनों तरफ के स्टॉप लॉस एक साथ हो जाते है।
इसलिए पहले मिनी -माइक्रो लाट में प्रैक्टिस कर के गलतियाँ सुधारना जरुरी है।
3. क्रॉस सेक्टर हेजिंग - इसमें पुरे मार्केट की हेजिंग तब करते है ,जब क्लियर नहीं होता कि मार्किट में बाइंग है या सेलिंग है ?
सबसे स्ट्रोंग कमोडिटी को ख़रीदा (बेस मेटल में कॉपर )
तो सबसे वीक कमोडिटी को बेचा (बुलियन में सिल्वर )
हेजिंग में ट्रेडर को कई शिकायतें है -
10 मे से 6 बार तो इधर 1000 मिले ,उधर 1100 लग गए ,ब्रोकरेज गया सो अलग।
लेकिन हेजिंग में 4 बार में इतना मिलता है कि 10 बार का एवरेज सही बैठ जाता है।
हेजिंग का असली फायदा है मंदी -तेजी क्लियर होने तक हमारा हुलिया ठीक रहे।
अगर 2 स्टॉप लॉस में 3000 जा चुके है और अब लगता है कि तेजी है तो भी पहले का लॉस देखके नया सौदा करने की हिम्मत चुक जाती है।
असली फायदा ये है कि जो ट्रेडर 11 बजे ,2 . 30 बजे और 7 बजे हेजिंग बनाता है ,वो कोई बड़ी रैली या दीप मिस नहीं करेगा।
एक शिकायत है कि आधा प्रॉफिट तो दूसरी साइड के स्टॉप लॉस में चला जाता है।
लेकिन पूंजी को बचाकर 1 % रोज़ मिले तो साल का 250 % मिलता है।
शुरू शुरू में हेजिंग में ट्रेडर का दिमाग घूम जाता है ,इतना कन्फ्यूज़न होता है। ट्रेडर देखता रह जाता है और सिल्वर ऊपर जाकर वहां का स्टॉप लॉस तोडती है। निचे आकर दूसरा स्टॉप लॉस भी तोड़ देती है।
कुछ समझ न आये तो बराबरी में बाहर आ जाओ।
मत सोचो कुछ भी नहीं मिला ,हर बार तजुर्बा मिल रहा है।
यही तजुर्बा 6 महीनों में दिन के 10000 दिलाता है।
10.50 to 11.10am,
2.27 to 2.40pm
4.27 to 4.35pm
5.50 to 6.10pm
6.53 to 7.05pm
7.27 to 7.40pm
7.53 to 8.05pm
8.27 to 8.40pm
These are some time slots ,which shows you big moves.
Highlighted time slots are found more reliable many times.
CALL US FOR FEEDBACK
PANKAJ JAIN
MONEYGURU
CALL FOR TRAINING & SURE TIPS
09754381469
09713266391
09713266391
Such an amazing information shared by author to recover the losses in the stock market. We are also providing Free Commodity Tips that are useful for every trader.
ReplyDelete• Crude Oil February expiry has declined 0.5 percent at $ 53.80.
ReplyDelete• Natural Gas February and Brent Oil March series are marginally down at $ 3.868 and $ 56.90, respectively.
Crude Intraday Tips
free trial
ReplyDeleteyour blog helps trader to achieve maximum profit from the market.I really appreciate.