लेटेस्ट विडियो इन हिंदी 4SEP 2013
http://youtu.be/G-Jc4o6bBXg
कैसे करें तेजी या मंदी की लहर में,
अपने प्रॉफिट को कई गुना ?
टेक्निकल एनालिसिस का ये मतलब नहीं कि इससे ये पता लगे कि कोई स्क्रिप नीचे जाएगी या ऊपर।
स्टॉक एक्सचेंज की बुक्स में जो परिभाषा दी गयी है -
Technical analysis is an art to identify the trend reversal at very early stage.
मतलब ये है कि जब तेजी या मंदी की लहर शुरू हो ,तब बहुत जल्दी पहचान लेने की कला टेक्निकल एनालिसिस है।
बाज़ार घंटो तक रेंज बाउंड रहने के बाद कुछ ही मिनटों में एकदम ऊपर या नीचे चला जाता है।
जैसे ही रेंज टूटे ,और पॉजिटिव ब्रेक आउट हो ,यानि ऊपर जाने लगे तो जल्दी से खरीद कर प्रॉफिट बुक करके
बाहर हो जाना होता है। माना कि सिल्वर रेंज बाउंड थी ,55200 से 55400 के बीच।
2. 30 बजे के 2 मिनट पहले अचानक सिल्वर ऊपर जाने लगी।
आपने माइक्रो या मिनी खरीदी तो ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा ,150 pt का स्टॉप लॉस लगा दिया।
अब अगर आपका एनालिसिस सही है ,तो सिल्वर 55400 तोड़कर 55500 हो गयी और तेजी से ऊपर जाने लगी। आपने 55500 के आस पास और २ लॉट ख़रीदे,100 -150pt का एस एल तत्काल लगाया।
2. 35 -2. 40 बजे तक एकदम 55700 -800 हुआ। आपने 3 में से २ लॉट सेल किये ,और बचे एक लॉट में स्टॉप लॉस 55600 तक ट्रेल कर दिया।
जब माइक्रो में 10 में से 7 दिन सही काम करना आ जाये ,तो मिनी ,फिर 30kg लॉट पर भी जा सकते है।
ऐसे ही 5. 55 बजे हमने कोई सेलिंग की,और 6 बजे देखा कि वो कमोडिटी गिर रही है ,तो आप बहुत स्माल
स्टॉप लॉस लेकर 2 -3 लॉट और सेल कर सकते हो।
लेकिन 6. 05 या 6. 10 बजे तक 2lot में प्रॉफिट बुक करना ही है, एक लॉट ट्रेलिंग sl के साथ रख भी सकते हो
6. 30 बजे तक।
इसमें जो लोग फ़ोन पे काम करते है या जो लोग स्लो है ,जिनका रिएक्शन टाइम ज्यादा है ,
वो लोग लॉस उठाते है। क्योंकि जहाँ बाकि लोग बेच कर प्रॉफिट बुक करेंगे ,वहां धीमे लोगों की बाइंग हो पाएगी।
फ़ास्ट लोग तो जैसे ही 5. 56 पर बाइंग का एस एल टूटे ,5. 59 पर सेल करके १५०प्त एस एल डालें तो बहुत
संभावना है कि 150pt के एस एल को 250pt के प्रॉफिट से वहीँ रिकवर कर ले।
हमारे स्टॉप लॉस इस तरह लिए गए है कि 5 ट्रेड करके किसी बुरे दिन में 3 एस एल हो जाये ,तो लॉस होगा 3 *1 =3PT और प्रॉफिट सिर्फ 2 टारगेट में होगा 3 *2 =6PT यानि डबल प्रॉफिट।
कास्ट टू कास्ट तो निकल ही सकते हो।
लेकिन ट्रेडर की मेमोरी बड़ी शोर्ट होती है ,जो ट्रेडर पिछले महीने 5000 का स्टॉप लॉस ले रहा था , वो हमारे 500 के स्टॉप लॉस में डर ही जाये तो अगला अच्छा चांस चला जाता है।
http://youtu.be/G-Jc4o6bBXg
कैसे करें तेजी या मंदी की लहर में,
अपने प्रॉफिट को कई गुना ?
टेक्निकल एनालिसिस का ये मतलब नहीं कि इससे ये पता लगे कि कोई स्क्रिप नीचे जाएगी या ऊपर।
स्टॉक एक्सचेंज की बुक्स में जो परिभाषा दी गयी है -
Technical analysis is an art to identify the trend reversal at very early stage.
मतलब ये है कि जब तेजी या मंदी की लहर शुरू हो ,तब बहुत जल्दी पहचान लेने की कला टेक्निकल एनालिसिस है।
बाज़ार घंटो तक रेंज बाउंड रहने के बाद कुछ ही मिनटों में एकदम ऊपर या नीचे चला जाता है।
जैसे ही रेंज टूटे ,और पॉजिटिव ब्रेक आउट हो ,यानि ऊपर जाने लगे तो जल्दी से खरीद कर प्रॉफिट बुक करके
बाहर हो जाना होता है। माना कि सिल्वर रेंज बाउंड थी ,55200 से 55400 के बीच।
2. 30 बजे के 2 मिनट पहले अचानक सिल्वर ऊपर जाने लगी।
आपने माइक्रो या मिनी खरीदी तो ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा ,150 pt का स्टॉप लॉस लगा दिया।
अब अगर आपका एनालिसिस सही है ,तो सिल्वर 55400 तोड़कर 55500 हो गयी और तेजी से ऊपर जाने लगी। आपने 55500 के आस पास और २ लॉट ख़रीदे,100 -150pt का एस एल तत्काल लगाया।
2. 35 -2. 40 बजे तक एकदम 55700 -800 हुआ। आपने 3 में से २ लॉट सेल किये ,और बचे एक लॉट में स्टॉप लॉस 55600 तक ट्रेल कर दिया।
जब माइक्रो में 10 में से 7 दिन सही काम करना आ जाये ,तो मिनी ,फिर 30kg लॉट पर भी जा सकते है।
ऐसे ही 5. 55 बजे हमने कोई सेलिंग की,और 6 बजे देखा कि वो कमोडिटी गिर रही है ,तो आप बहुत स्माल
स्टॉप लॉस लेकर 2 -3 लॉट और सेल कर सकते हो।
लेकिन 6. 05 या 6. 10 बजे तक 2lot में प्रॉफिट बुक करना ही है, एक लॉट ट्रेलिंग sl के साथ रख भी सकते हो
6. 30 बजे तक।
इसमें जो लोग फ़ोन पे काम करते है या जो लोग स्लो है ,जिनका रिएक्शन टाइम ज्यादा है ,
वो लोग लॉस उठाते है। क्योंकि जहाँ बाकि लोग बेच कर प्रॉफिट बुक करेंगे ,वहां धीमे लोगों की बाइंग हो पाएगी।
फ़ास्ट लोग तो जैसे ही 5. 56 पर बाइंग का एस एल टूटे ,5. 59 पर सेल करके १५०प्त एस एल डालें तो बहुत
संभावना है कि 150pt के एस एल को 250pt के प्रॉफिट से वहीँ रिकवर कर ले।
हमारे स्टॉप लॉस इस तरह लिए गए है कि 5 ट्रेड करके किसी बुरे दिन में 3 एस एल हो जाये ,तो लॉस होगा 3 *1 =3PT और प्रॉफिट सिर्फ 2 टारगेट में होगा 3 *2 =6PT यानि डबल प्रॉफिट।
कास्ट टू कास्ट तो निकल ही सकते हो।
लेकिन ट्रेडर की मेमोरी बड़ी शोर्ट होती है ,जो ट्रेडर पिछले महीने 5000 का स्टॉप लॉस ले रहा था , वो हमारे 500 के स्टॉप लॉस में डर ही जाये तो अगला अच्छा चांस चला जाता है।
CALL US FOR FEEDBACK
PANKAJ JAIN
MONEYGURU
CALL FOR TRAINING & SURE TIPS
09754381469
09713266391
09713266391
Nice Information! Traders should follow the instruction of any best advisory firm, with the help of this they can easily make a good profit. You can also take the services from Epic Research.
ReplyDelete• Capital First Limited to consider fund raising on March 14
ReplyDelete• Glenmark gets USFDA nod to start phase-II clinical trials for respiratory drug
• Maruti to launch four new models in 2017-18
CapitalStars
This Information is really good and informative. Thanks for it.
ReplyDeleteCheck below links and get useful information.
Adani Ports
Tata Motors