Skip to main content

STOCK MARKET/MCX INTRADAY TRADING


STOCK MARKET/MCX INTRADAY TRADING

                डे ट्रेडिंग प्रिंसिपल  PART 1



1. ठीक 9.15AM पर हर हाल में टर्मिनल स्क्रीन के सामने खड़े रहे ।यहाँ 5 मिनट का फर्क भी बड़ा है ।

2. मार्केट खुलते हि स्क्रीन के राइट अपर कार्नर पर सेंसेक्स या निफ्टी रीडिंग 11485 (-285) है यानि सेंसेक्स 285 प्वाईनट्स निचे है।मार्केट मायनस में है तो हमे तेजी नही करना है ।

3. डे ट्रेडर दो तरीके से पैसा कमा सकता है ।तेजी करके यानि कम रेट में शेयर खरीदकर ज्यादा रेट में बेचना।प्लस के मार्केट में तेजी ठीक है।
4. पहले 8 -10 मिनट में सूचकांक (निफ्टी-सेंसेक्स ) के साथ स्क्रीन को वाच करते रहे।स्क्रीन पर सामने 20 - 25  कंपनीज के शेयर्स नजर आते है। 
         जब शेयर बढ़ता है तो ब्ल्यू या ग्रीन कलर में नजर आता है।घटता है तो रेड कलर में नजर आता है।खरीद या बयिंग से शेयर प्राइज बढती है।बिकवाली या सेलिंग से शेयर प्राइज घटती है।तेजी में शेयर ज्यादा देर ब्ल्यू में होता हे,थोड़ी देर में रेड में।मंदी में शेयर ज्यादा देर रेड में रहता है,थोड़ी देर ब्ल्यू में।

5.   यदि मार्केट ज्यादा प्लस में खुलता है तो भी तत्काल शेयर  न खरीदे।ज्यादा तेज मार्केट (+110 पाइंट तेज )खुला है तो थोड़ी देर में करेक्ट होकर +70 तक निचे आ सकता है ।

6.स्क्रीन पर कुछ शेयर मजबूती से खड़े और बढ़ते हुए नजर आते है।कुछ शेयर जो कल बहुत बढ़ गए थे,शायद आज दो - चार रूपये बढकर निचे लुढकते नजर आए। 

7. जो शेयर मजबूती से बढ़ रहे है,उनमे से दो को चुनिए।स्क्रीन पर डिटेल्स नही है तो उस शेयर की विंडो या खिड़की पर देखिए।उसमे आपको उस शेयर का आज का हाई,लो,एवरेज,%ग्रोथ और वाल्यूम की जानकारी मिलेगी।
यदि शेयर प्राइज 2 से 4%बढी  है तो अभी खरीदना ठीक है।यदि करंट प्राइज  एवरेज से उपर है तो खरीदना ठीक है।एवरेज से निचे या मायनस में जाते शेयर को हल्की सी तेजी देखकर खरीदना गलत है।

8. शेयर आप सामने से या मार्केट प्राइज पर खरीद सकते है या दो -चार रूपये निचे का बायिंग आडर डाल सकते है।ताकि वोलेटाइल (घटते-बढ़ते )मार्केट में कम रीस्की प्राइज में शेयर मिल जाए ।
  
           जब सौदा डालते है तो खरीद आडर लाइन स्क्रीन में निचे नजर आती है।जब खरीदी हो जाती है तो निचे खरीदी का मेसेज आएगा| चेक करे की उतने ही शेयर खरीदे गए है और आपके ट्रेडिंग अकाउंट में ही आए है।एक पेपर  पर खरीदी की एक्जेक्ट प्राइज  नोट करके अनुमानित ब्रोकरेज जोड़ लीजिए।


PROFIT 4 TIMES OF STOPLOSS

JOIN US,
LEARN THE SYSTEM FIRST
THEN TRADE RISK FREE

Comments

  1. Share market trading tips help investor to boost their profit in the market. Financial advisors with the help of their research team prepare quality stock tips that help to fulfill investor's dream in the market.

    ReplyDelete
  2. Thank you for sharing useful information. get more information click here free HNI Cash Tips

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

सबसे बड़ी ट्रेडिंग मिस्टेक्स -

सबसे बड़ी ट्रेडिंग मिस्टेक्स - 1 . जब भी कोई स्टॉप लॉस जाता है,उसके 10 मिनट के भीतर भीतर फिर से ट्रेड कर लेना गलती है। समझो निकल ने 880 से 877 आकर  3 pt का एस एल तोडा और आपके मुंह से निकला अरे यार। 876 पर आपने शोर्ट सेल केर दिया, 10 मिनट में 879 आकर फिर एस एल ले जायेगा। अगर ऐसा हो गया तो आप पुरे दिन के लिए उलझ जायेंगे और एक ट्रेड बिना एस एल कर लेंगे। वही एक ट्रेड 5000 का लॉस दे  देगा। सही क्या है ? 6 बजे sl गया है तो 6. 29 बजे दूसरा ट्रेड करें। पहले ख़रीदा था तो अब 60 % चांस है कि बिकवाली की लहर आ जाये। 2. किसी कमोडिटी से प्यार या नफरत हो जाना गलती है।  2 दिन सिल्वर में खूब कमाया तो तीसरे दिन उसको हाथ  भी ना  लगाओ। आपने 400 -400 पॉइंट दो दिन में कमाए, तीसरे दिन ओवर कॉन्फिडेंस में 1200 पॉइंट चले जायेंगे। क्रूड में २ दिन स्टॉप लॉस चले गए तो आपने स्क्रीन से ही हटा दिया। गौर करोगे तो पता चलेगा कि 2 दिन रेंज में फंसा था तो तीसरे दिन वाही एक तरफा चलेगा। कई ट्रेडर कहते है कि मैं तो शुरू से गोल्ड -सिल्वर ही करता हूँ। क्यों ? मुझे वही  जमता है। सर पे बुलियन लिखा कर तो पैदा

BEST WEBSITES TO STUDY MCX MARKET IN MINUTES

BEST WEBSITES TO STUDY MCX MARKET IN MINUTES First of all, you should go to official site www.mcxindia.com If you want to see gold.silver,crude monthly chart in single sight go to www.way2wealth.com enter commodity section there.most active & price gainers are there. for any general news in financial market, www.moneycontrol.com commodity section- gives insight for mcx www.forexfactory.com gives you global currency data calender and their impact. www.kitco.com to get all international charts for metals if you want to get some more about any commodity go to google- you will get some good videos in youtube.com or some new site will appear with a new speciality. like future.tradingcharts.com We shall keep you giving the keys of such treasures continuously. MONEYGURU PANKAJ JAIN www.speedearning.in www.smallstoploss.in 09754381469 09713266391 09406826679

FUTURE & OPTION IN STOCK MARKET -NSE HINDI

FUTURE & OPTION IN STOCK MARKET -NSE फ्यूचर्स एंड आप्शन्स   FUTURE & OPTION (EASY STUDY IN 5MINUTES) click the above link for detail video फ्यूचर्स एंड आप्शन्स  कभी शेयर ट्रेडिंग की नई प्रणाली हें । चूंकि                                                                                                   इसमें बड़े पैमाने पर ही काम अत: बड़े नुकसान या फायदे की सम्भावना बनती बनती हें । हर टर्मिनल पर एक स्क्रीन NSE -BSE की और एफ एंड ओ की स्क्रीन होती है . फ्यूचर में फिलहाल तीन सौ से ज्यादा स्क्रिप्स है जिनमे बहुत ज्यादा वॉल्यूम होता है ।  केश मार्केट में आप सौ या दो सौ -पाँच सौ क्वांटिटी ट्रेड करते है .लेकिन ऍफ़ & ओ में लॉट की साइज़ फिक्स होती है।  स्टॉक का प्राइस ज्यादा है तो लोट साइज़ छोटा है जैसे infy(2 4 0 0 ) का लॉट 1 2  5 का है .जबकि ifci(2 0 ) का लॉट 1 3 0 0 0 का है ।  लॉट की कुल वैल्यू का 1 5 % मार्जिन मनी लगता है । फ्यूचर में ब्रोकरेज 0. 0 3 % इंट्रा डे वाली लगती है । ऑप्शन -कॉल या पुट में 5 0 /लॉट ब्रोकरेज लगती है ।  फ्यूचर में ट्रेडर लास्ट थर्सडे (गुर