Skip to main content

STOCK MARKET/MCX INTRADAY TRADING IN HINDI

STOCK MARKET/MCX INTRADAY TRADING

                डे ट्रेडिंग प्रिंसिपल  PART 1




1. ठीक 9.15AM पर हर हाल में टर्मिनल स्क्रीन के सामने खड़े रहे ।यहाँ 5 मिनट का फर्क भी बड़ा है ।

2. मार्केट खुलते हि स्क्रीन के राइट अपर कार्नर पर सेंसेक्स या निफ्टी रीडिंग 11485 (-285) है यानि सेंसेक्स 285 प्वाईनट्स निचे है।मार्केट मायनस में है तो हमे तेजी नही करना है ।

3. डे ट्रेडर दो तरीके से पैसा कमा सकता है ।तेजी करके यानि कम रेट में शेयर खरीदकर ज्यादा रेट में बेचना।प्लस के मार्केट में तेजी ठीक है।
4. पहले 8 -10 मिनट में सूचकांक (निफ्टी-सेंसेक्स ) के साथ स्क्रीन को वाच करते रहे।स्क्रीन पर सामने 20 - 25  कंपनीज के शेयर्स नजर आते है। 
         जब शेयर बढ़ता है तो ब्ल्यू या ग्रीन कलर में नजर आता है।घटता है तो रेड कलर में नजर आता है।खरीद या बयिंग से शेयर प्राइज बढती है।बिकवाली या सेलिंग से शेयर प्राइज घटती है।तेजी में शेयर ज्यादा देर ब्ल्यू में होता हे,थोड़ी देर में रेड में।मंदी में शेयर ज्यादा देर रेड में रहता है,थोड़ी देर ब्ल्यू में।

5.   यदि मार्केट ज्यादा प्लस में खुलता है तो भी तत्काल शेयर  न खरीदे।ज्यादा तेज मार्केट (+110 पाइंट तेज )खुला है तो थोड़ी देर में करेक्ट होकर +70 तक निचे आ सकता है ।

6.स्क्रीन पर कुछ शेयर मजबूती से खड़े और बढ़ते हुए नजर आते है।कुछ शेयर जो कल बहुत बढ़ गए थे,शायद आज दो - चार रूपये बढकर निचे लुढकते नजर आए। 

7. जो शेयर मजबूती से बढ़ रहे है,उनमे से दो को चुनिए।स्क्रीन पर डिटेल्स नही है तो उस शेयर की विंडो या खिड़की पर देखिए।उसमे आपको उस शेयर का आज का हाई,लो,एवरेज,%ग्रोथ और वाल्यूम की जानकारी मिलेगी।
यदि शेयर प्राइज 2 से 4%बढी  है तो अभी खरीदना ठीक है।यदि करंट प्राइज  एवरेज से उपर है तो खरीदना ठीक है।एवरेज से निचे या मायनस में जाते शेयर को हल्की सी तेजी देखकर खरीदना गलत है।

8. शेयर आप सामने से या मार्केट प्राइज पर खरीद सकते है या दो -चार रूपये निचे का बायिंग आडर डाल सकते है।ताकि वोलेटाइल (घटते-बढ़ते )मार्केट में कम रीस्की प्राइज में शेयर मिल जाए ।
  
           जब सौदा डालते है तो खरीद आडर लाइन स्क्रीन में निचे नजर आती है।जब खरीदी हो जाती है तो निचे खरीदी का मेसेज आएगा| चेक करे की उतने ही शेयर खरीदे गए है और आपके ट्रेडिंग अकाउंट में ही आए है।एक पेपर  पर खरीदी की एक्जेक्ट प्राइज  नोट करके अनुमानित ब्रोकरेज जोड़ लीजिए।
stock market/mcx intraday trading part-2



9. बॉयिंग के तत्काल बाद अपनी क्षमता के अनुसार निचे स्टाप लास लगाएं।जैसे 243 में बॉयिंग हुई है तो 239.90 पर सेलिंग आडर लगा दे ताकि शेयर निचे जाने  लगे तो 100 शेयर्स पर 300 से ज्यादा लॉस न हो।
          साथ ही ऊपर 249 का सेलिंग आडर लगा दीजिए ताकि तेजी की लहर आए तो आपके शेयर बिक जाए और आपको 600 का फायदा हो जाए।

10.स्टाप लॉस लगाने के बाद भी यदि वह उड़ा नही है,एक्जिक्यूट नही हुआ है तो 242 में ही सामने से बेचकर निचे का स्टाप लॉस हटाया जा सकता है।ताकि 300 के बजाय 100/- के  लॉस में ही बाहर निकल सकें।

11. यदि छोटे से लॉस को बुक करे तो किसी भी दुसरे बढ़ते शेयर को खरीदकर लॉस कभी भी कव्हर कर  सकते है।इसी तरह शेयर 246 तक पहुचकर बार-बार पलटता है तो आप वही  शेयर बेचकर ऊपर का सोदा (249/-) हटा दीजिए

12.कभी बढ़ता शेयर हम कम फायदे का बेच देते है।तो बाद में अफ़सोस होता है।इसलिए 246में 50शेयर बेचकर बाकि में इंतजार करके 50शेयर 10-12 रूपये ऊपर भी बेच सकते है।आप 50-50शेयर के दो सोदे अलग-अलग प्राइज पर एक साथ भी डाल  सकते है।

13. एक साथ एक समय में दो तिन से ज्यादा ट्रेड न करे।क्योकि हम एक साथ इससे ज्यादा शेयर को न वाच कर पाते है,न ही डिसीजन ले पाते है।
            तेजी में हर शेयर बढ़ता नजर आता है तो नए ट्रेडर्स एक साथ 5-7 शेयर्स प्लस कर लेते है।एक वक्त 4-5 बढ़े नजर आते है,2-3  घटे हुए नजर आते है।न हम बढ़े हुए पर प्राफिट बुक कर पाते है और न ही घटते शेयर्स का लॉस कंट्रोल कर पाते है।

14.ओव्हर ट्रेडिंग में टेक्स भी भारी पड़ता है और ऐसे में एक डिप (गिरावट)आ जाए तो फायदे नुकसान में बदल जाते है।
१५. हर शेयर के एक दिन मे बढने या घटने की एक लिमिट होती है,जिसे फ्रिज लिमिट या सर्किट लिमिट कहते है|यह लिमिट उसी शेयर के लिए पहले२०%,फिर१०%,फिर५%हो जाती है| 
अपर सर्किट मे हम शेयर को खरीद नही सकते|क्योकि खरीदी नही रोकी जाएगी तो प्राइज़ का बढ़ना रुक नही सकता|
     लोअर सर्किट मे शेयर खरीद सकते,बेच नही सकते|क्योकि बिकवाली रोकने पर ही प्राइज़ गिरना बंद होती है|ऊपर सर्किट मे हर कोई श्रयर को खरीदना चाहता है|क्योकि अगले दिन शेयर उपर बिकता है|खरीदी पर रोक के बावजूद बायर्स सोदे डालकर लाइन मे लग जाते है|  

1 6 .कोई शेयर यदि कुछ दिन बढ़कर निचे की तरफ आता है तो उसे वाच करते रहें जैसे कि कोई स्टॉक एकदम बहुत बदा और हाई बनाकर वहां से लुडक गया । अगले दिनों में नीचे गिरते गिरते रेंज बाउंड  हो गया।
जब तक गिरी हुई कमोडिटी या स्टॉक पिछले महीनो के चार्ट में एवरेज लेवल के ऊपर न आ जाये तब तक बाइंग न करें।

 PANKAJ JAIN
THE MONEYGURU
9754381469
9713266391

Comments

  1. Real trading training on market hours on real charts for commodity and equity commodity and stock market training in india

    ReplyDelete
  2. PREMIUM STOCK TIP : BUY TATA METALI ABOVE 774 TARGET 782 WITH SL 765 Stock Advisory Company Miss Call This No 7879881122

    ReplyDelete
  3. Indian Indices: SGX Nifty is trading @9943 Down by 38 Points.capitalstars

    ReplyDelete
  4. This is my first time i visit here. I found so many interesting stuff in your blog especially its discussion. From the tons of comments on your articles, I guess I am not the only one having all the enjoyment here! keep up the good work
    Mcx free tips

    ReplyDelete

  5. Online courses
    Our BBA Program is relied upon to overhaul the level of an understudy covering his/her major Business Aspects. BBA is the ideal stage for individuals who expect to do MBA.

    BBA 3 year Programme

    ReplyDelete
  6. I've been looking for information like this for quite a while and found your blog post. Thanks so much for the information.
    Top 10 advisory firm in Indore

    ReplyDelete
  7. This Information is really good and informative. Thanks for it.
    WABCO India
    Berger Paints

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

सबसे बड़ी ट्रेडिंग मिस्टेक्स -

सबसे बड़ी ट्रेडिंग मिस्टेक्स - 1 . जब भी कोई स्टॉप लॉस जाता है,उसके 10 मिनट के भीतर भीतर फिर से ट्रेड कर लेना गलती है। समझो निकल ने 880 से 877 आकर  3 pt का एस एल तोडा और आपके मुंह से निकला अरे यार। 876 पर आपने शोर्ट सेल केर दिया, 10 मिनट में 879 आकर फिर एस एल ले जायेगा। अगर ऐसा हो गया तो आप पुरे दिन के लिए उलझ जायेंगे और एक ट्रेड बिना एस एल कर लेंगे। वही एक ट्रेड 5000 का लॉस दे  देगा। सही क्या है ? 6 बजे sl गया है तो 6. 29 बजे दूसरा ट्रेड करें। पहले ख़रीदा था तो अब 60 % चांस है कि बिकवाली की लहर आ जाये। 2. किसी कमोडिटी से प्यार या नफरत हो जाना गलती है।  2 दिन सिल्वर में खूब कमाया तो तीसरे दिन उसको हाथ  भी ना  लगाओ। आपने 400 -400 पॉइंट दो दिन में कमाए, तीसरे दिन ओवर कॉन्फिडेंस में 1200 पॉइंट चले जायेंगे। क्रूड में २ दिन स्टॉप लॉस चले गए तो आपने स्क्रीन से ही हटा दिया। गौर करोगे तो पता चलेगा कि 2 दिन रेंज में फंसा था तो तीसरे दिन वाही एक तरफा चलेगा। कई ट्रेडर कहते है कि मैं तो शुरू से गोल्ड -सिल्वर ही करता हूँ। क्यों ? मुझे वही  जमता है। सर पे बुलियन लिखा कर तो पैदा

BEST WEBSITES TO STUDY MCX MARKET IN MINUTES

BEST WEBSITES TO STUDY MCX MARKET IN MINUTES First of all, you should go to official site www.mcxindia.com If you want to see gold.silver,crude monthly chart in single sight go to www.way2wealth.com enter commodity section there.most active & price gainers are there. for any general news in financial market, www.moneycontrol.com commodity section- gives insight for mcx www.forexfactory.com gives you global currency data calender and their impact. www.kitco.com to get all international charts for metals if you want to get some more about any commodity go to google- you will get some good videos in youtube.com or some new site will appear with a new speciality. like future.tradingcharts.com We shall keep you giving the keys of such treasures continuously. MONEYGURU PANKAJ JAIN www.speedearning.in www.smallstoploss.in 09754381469 09713266391 09406826679

FUTURE & OPTION IN STOCK MARKET -NSE HINDI

FUTURE & OPTION IN STOCK MARKET -NSE फ्यूचर्स एंड आप्शन्स   FUTURE & OPTION (EASY STUDY IN 5MINUTES) click the above link for detail video फ्यूचर्स एंड आप्शन्स  कभी शेयर ट्रेडिंग की नई प्रणाली हें । चूंकि                                                                                                   इसमें बड़े पैमाने पर ही काम अत: बड़े नुकसान या फायदे की सम्भावना बनती बनती हें । हर टर्मिनल पर एक स्क्रीन NSE -BSE की और एफ एंड ओ की स्क्रीन होती है . फ्यूचर में फिलहाल तीन सौ से ज्यादा स्क्रिप्स है जिनमे बहुत ज्यादा वॉल्यूम होता है ।  केश मार्केट में आप सौ या दो सौ -पाँच सौ क्वांटिटी ट्रेड करते है .लेकिन ऍफ़ & ओ में लॉट की साइज़ फिक्स होती है।  स्टॉक का प्राइस ज्यादा है तो लोट साइज़ छोटा है जैसे infy(2 4 0 0 ) का लॉट 1 2  5 का है .जबकि ifci(2 0 ) का लॉट 1 3 0 0 0 का है ।  लॉट की कुल वैल्यू का 1 5 % मार्जिन मनी लगता है । फ्यूचर में ब्रोकरेज 0. 0 3 % इंट्रा डे वाली लगती है । ऑप्शन -कॉल या पुट में 5 0 /लॉट ब्रोकरेज लगती है ।  फ्यूचर में ट्रेडर लास्ट थर्सडे (गुर