Skip to main content

Posts

Showing posts with the label hindi ghazal

ग़म तो रहते है|Hindi poetry| shayari

ग़म तो रहते है ग़म बदलते जाते है पर गम तो रहते है दुनिया सतना छोड़ दे पर हम तो रहते है जो मिला,उससे गिला,चलते ही जाते है ठहरे तो जानेकि खुद को खुद सताते है हर सांस के साथ एक सवाल बनता है सवाल का जवाब फिर सवाल बनता है दिन रात बुनते जाते है सबको उलझाने को खुद पहले उलझते है जब जाल बनता है जिनसे आप खफा है उनके भी अरमान है आप जिंदा है तो है उनमें भी जान है क्यों डर का,शिकायतों का काफिला सा है क्यूंकि रोज़ अरमानों का  सिलसिला सा है।