स्टॉक खरीदने का सही टाइम क्या है ? इन्वेस्टमेंट का कोई टाइम गलत टाइम नहीं होता। अभी जो थोड़ा ऊपर निचे प्राइस होता है, जिससे हम दुखी होते है ,कल हम इस पे हँसेंगे। जब १०० और १२० प्राइस के शेयर १००० की प्राइस पर बिकेंगे। लोग बात करते है की पहले infy या hul का इशू 10 /- में हुआ था। उस वक़्त ले लेते तो मज़ा आ जाता। उस वक़्त भी खरीदना मुश्किल ही था आज से भी ज्यादा। आज इतनी सुचना तो है पहले तो अँधेरा ही था। आज भी कितने ही ब्लू चिप मेकिंग में चल रहे है। उनको ढूँढना है तो उतनी ही रिस्क लेनी होगी जितनी उस वक़्त infy के लिए थी। सबसे ज्यादा डरपोक लोग सबसे ज्यादा खतरे में है और उनके पास सही कदम ना उठाने के दस बहाने है। लोगों को बहाने चल जाते है क्योंकि उन्हें आपकी प्रोग्रेस से सीधे कुछ नहीं लेना देना। लाइफ को बहाने नहीं चलते। यहाँ तो काम ही चाहिए। कितनी मुश्किल आयी , ये आप जाने लेकिन काम किसी भी तरह हुआ है तो उसका फायदा होगा। कई लोग कहते है कि क्या खरीदें, समझ नहीं आता। सेन्सेक्स के 30 शेयर में से हर कंपनी के २-२ शेयर भी ले लिए होते तो FD से कई गुना ज्यादा ...